Betul Ki Khabar: जामसांवली के पूज्य श्री महाराज जी के सानिध्य में हो रहा 11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ।

Betul Ki Khabar: जामसांवली के पूज्य श्री महाराज जी के सानिध्य में हो रहा 11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ।Betul Ki Khabar: (सारणी)। सी एच पी – 4 में चल रहे अखंड हनुमान चालीसा पाठ में पधारे जामसांवली मंदिर के पूज्य दद्दा श्री धनाराम जी मायवाड पूज्य महराज जी ने सारनी नगर की समृद्धि के लिऐ चल रहे 11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ की सराहना करते हुए सभी उपस्थित धर्म प्रेमी बंधुओं को आशीर्वाद दिया।

ज्ञात हो कि सी एच पी – 4 में चल रही चालीसा जो दिनाक 26 मार्च से आरम्भ हुई है एवं 06 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन हवन पूजन एवं भंडारे के साथ समापन होगा मंदिर के पुजारी आनंदी जी एवं मंदिर से जुड़े समाजसेवी मुकेश सोनी ने बताया कि नगर एवं आस पास के छेत्र के धर्मप्रेमी, विभिन्न रामायण मंडल एवं चालीसा मंडल के सदस्य अपना कीमती समय देकर चालीसा पाठ करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं । एवं सभी धर्म प्रेमी अपनी उपस्थिति अधिक से अधिक संख्या मे दे

इस अवसर पर जामसांवली मंदिर के पूज्य महराज जी के साथ आनंदी यादव, संजय झरबड़े, मुकेश सोनी, पिंटू कुंभारे,राकेश सोनी, गिरीश देवकते, राजकुमार बरोडे, रंजीत सिंह, गजेंद्र मानकर, प्रवीण सोनी, सतीश माथनकर एवं मंदिर समिती के सदस्य उपस्थित हुए।