Betul Samachar: मामा-मामी दर्शन संकल्प यात्रा में शामिल होने रवाना हुए रोजगार सहायक

Betul Samachar: मामा-मामी दर्शन संकल्प यात्रा में शामिल होने रवाना हुए रोजगार सहायक

Betul Samachar: (बैतूल)। भौंरा के मां बिजासन मंदिर में पूजा-अर्चना कर रोजगार सहायक नर्मदापुरम के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया की पूरे प्रदेश में 13 मार्च से ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों द्वारा कलम बंद हड़ताल की जा रही है, उनके द्वारा विभिन्न मांगे रखी गई है, जिसके अंतर्गत उन्हें नियमित करने,  वेतन वृद्धि एवं उनकी ट्रांसफर नीति बनाने संबंधी अन्य मांगे प्रमुख रूप से है।

मांगों को लेकर पहले भी कई बार रोजगार सहायक आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस ओर शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं होने के चलते अब नरसिंहपुर के रोजगार सहायकों द्वारा नरसिंहपुर से भोपाल तक मामा-मामी दर्शन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जो कि 31 मार्च को नर्मदा पुरम में मां नर्मदा जी के तट पर महा आरती में शामिल होंगी, जिसमें शामिल होने के लिए जिले के समस्त रोजगार सहायक संकल्प यात्रा शुरू कर नर्मदापुरम के लिए रवाना हुए, जहां से वे भी भोपाल तक यात्रा में शामिल होगें। ग्राम रोजगार सहायकों ने मां बिजासन मंदिर भौरा में ड्रेस कोड में माता की आरती की।

इसके बाद नर्मदापुरम रवाना हुए। रोजगार सहायकों का कहना है कि मामा-मामी के दर्शन के बाद उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाए इसी उद्देश्य से यात्रा निकाली जा रही है। रोजगार सहायक संघ जिलाध्यक्ष दयाराम नारे, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बारस्कर, महेश सलाम मीडिया प्रभारी, धरमदास बिहारे उपाध्यक्ष, सचिव नीलेश शुक्ला, राम, जय, अमित तिवारी, देवेंद्र साकरे, कंचन वाड़ीवा, सुशील मालवीय, अनंत धुर्वे, झामसिंह पांसे, महेश बामने, विनोद अखंडे एवं समस्त जिला कार्यकारिणी सहित रोजगार सहायक उपस्थित रहे।