Betul News: संपत्ति विवाद में दहेज का झूठा मामला दर्ज करने की दी जा रही धमकी

Betul News: संपत्ति विवाद में दहेज का झूठा मामला दर्ज करने की दी जा रही धमकी

Join WhatsApp group

Betul News: बैतूल। पाढर चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बासपानी के आवेदक ने अपने पुत्र बहू एवं बहू के मामा के खिलाफ संपत्ति विवाद में दहेज का झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। शिकायतकर्ता देवराव कापसे ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे आवेदन में बताया कि उनका पुत्र ललित कापसे संपत्ति को लेकर विवाद कर रहा है। इस विवाद में उनकी बहू एवं बहू का मामा दखल दे रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ममता उर्फ प्रमिला कापसे के मामा मारोती पंडागरे द्वारा उन्हें धमकी दी गई है कि वे अपनी संपत्ति अगर अनावेदक ललित कापसे के नाम पर नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ दहेज का झूठा प्रकरण दर्ज कर देंगे। अनावेदक मारोती द्वारा धमकी दी जा रही है कि वह पेशे से वकील है और उन्हें ऐसे प्रकरणों से अच्छे से निपटना आता है।

Betul News: संपत्ति विवाद में दहेज का झूठा मामला दर्ज करने की दी जा रही धमकी

आवेदक देवराव ने बताया कि उनका पुत्र ललित कापसे दस एकड कृषि भूमि के लिए दबाव बना रहा है। बहु ममता उर्फ प्रमिला को उकसाता है कि मेरी बात मा बाप नही सुनते है। दोनो की बात नही बनी तो दोनो ने दभेरी से बहु के मामा मारोतीराव पण्डागरे को बांसपानी बुलाकर दखलअंदाजी करवाई। बहू के मामा ने उन्हें धमकी दी है कि यदि ललित को 10 एकड कृषि भूमि नहीं दी तो दहेज का झूठा मामला चलाया जाएगा।आवेदक का कहना है कि कृषि भूमि सालकराम बुजुर्ग मुखिया के नाम से है। परिवार में 3 बहन एवं 3 भाई इस प्रकार 6 भाई बहन है।

ललित एवं ललिता का विवाह हो चुका है। उनकी चार संताने अविवाहित है, एक बहन है, वृद्ध माता-पिता सहित 11 सदस्य परिवार में संयुक्त रूप से निवासरत है। परिवार के अन्य सदस्यों से किसी प्रकार की शिकायत नहीं है। ललित ही दस एकड़ कृषि भूमि की मांग लगातार कर पूरे परिवार को परेशान कर रहा है। आवेदक ने बताया कि उनके वृद्ध माता-पिता ललित के डर से भोपाल में निवास करते हैं और वह अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ बासपानी में रहते हैं।

ललित संपत्ति विवाद में उन्हें धमकाता है। आवेदक देवराव ने आरोप लगाया कि ललित अवैध शराब का धंधा करता है, ऐसी स्थिति में परिवार द्वारा ललित को मदद करने से मना कर दिया गया जिसके कारण वह पूरे परिवार को परेशान कर रहा है। पीड़ित परिवार ने परिवार में शांति के लिए पुलिस अधीक्षक से उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।