UPI Payments Without Internet: बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, बस करना होगा ये काम

UPI Payments Without Internet: बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, बस करना होगा ये काम

Join WhatsApp group

UPI Payments Without Internet: अक्सर देखा जाता है कि आप ढ़ाबे पर खाना खा लेते हैं, उसके बाद जब पेमेंट का नंबर आता है, तो इंटरनेट की या बैकिंग सर्वर के डाउन होने की वजह से ऑनलाइन पेमेंट रुक जाता है, जिसकी वजह से आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के फंसने की समस्या से बचना चाहते हैं, तो आप बिना इंटरनेट ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते है…

UPI Payments Without Internet: बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, बस करना होगा ये काम

बिना इंटरनेट करें डिजिटल पेमेंट

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आप बिना इंटरनेट के USSD सर्विस के जरिए अपने मोबाइल से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में बस इस (*99#) कोड का इस्तेमाल करना होगा। इसे USSD सर्विस कहते हैं। ऐसे में आप *99# USSD सर्विस का इस्तेमाल कर डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। यह बिना इंटरनेट का काम करता है।

कैसे करें इसका इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर *99# डायल करें।
  • आप उसी फोन नंबर का इस्तेमाल करिगा जो आपके बैंक खाते से लिंक हो।
  • यहां पर आपको अपने लिए कोई सा भी एक भाषा चुनना है।
  • फिर आपको अपने बैंक का नाम लिखना है।
  • यहां आपको बैंक एकाउंट की एक लिस्ट दिखेगी जो आपके नंबर से जुड़ी रहेगी।
  • अब आपको एक्सपायरी डेट के साथ अपने डेबिट कार्ड के अंतिम के 6 अंक लिखने है।
  • जब ये काम सफलतापूर्वक सेट हो जाएगा फिर आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।

इन बातों का रखना होगा खास ध्यान (UPI Payments Without Internet)

बिना इंटरनेट यूपीआई भुगतान करने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा। सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर UPI के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है। इसके साथ ही वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से भी जुड़ा हुआ होना चाहिए। बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट करने के लिए उसी नंबर से आप USSD सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस बात का ध्यान रखें कि इस सर्विस से अधिकतम 5,000 रुपए ही भेजे जा सकते हैं।

Source – Internet

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।