Motorola Edge 40 Neo 5G : मोटोरोला ग्राहकों की मौज, सबकी डिमांड पूरी करने को तैयार है यह स्मार्टफोन, आया एंड्रॉइड 14

Motorola Edge 40 Neo 5G : मोटोरोला ग्राहकों की मौज, सबकी डिमांड पूरी करने को तैयार है यह स्मार्टफोन, आया एंड्रॉइड 14

Join WhatsApp group

Motorola Edge 40 Neo 5G: मोटोरोला स्मार्टफोन करने वाले भारतीय ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। मोटोरोला का एक और पॉपुलर स्मार्टफोन एकदम नए जैसा होने वाला है। हम बात कर रहे हैं Motorola Edge 40 की। कंपनी का दावा है कि यह वॉटरप्रूफ रेटिंग IP68 के साथ आने वाला दुनिया का सबसे पतला 5G फोन है।

इस फोन को पिछले साल मई में Android 13 मिला था और अब, स्मार्टफोन को भारत में स्टेबल Android 14 सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। हालांकि खुद कंपनी ने रोलआउट के बारे में कोई डिटेल नहीं बताई है लेकिन एक यूजर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर दावा किया है कि उसे अपने मोटोरोला एज 40 फोन पर एंड्रॉयड 14 अपडेट मिल गया है।

Motorola Edge 40 Neo 5G : मोटोरोला ग्राहकों की मौज, सबकी डिमांड पूरी करने को तैयार है यह स्मार्टफोन, आया एंड्रॉइड 14

Motorola Edge 40 Neo 5G : मोटोरोला ग्राहकों की मौज, सबकी डिमांड पूरी करने को तैयार है यह स्मार्टफोन, आया एंड्रॉइड 14
Credit – Social Media

Motorola Edge 40 Neo 5G Specification

मोटोरोला एज 40 के लिए नए एंड्रॉयड 14 सॉफ्टवेयर अपडेट का साइज 1।49GB है और इसमें फर्मवेयर वर्जन U1TL34।115-13 शामिल है। Motorola Edge 40 Neo 5G स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस कैमरा दिया गया है इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया है, साथ ही इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखा जा सकता है।

बैटरी पावर की बात की जाये तो मोटोरोला एज 40 Neo 5G शानदार स्मार्टफोन में आपको 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। डिस्प्ले: 6।55 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) पोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है।

इस स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G प्रोसेसर है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB USF 3।1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh बैटरी दी गई है।

Source – Internet

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। टेक ऑटो (Tech Auto News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।