Surya Grahan 2024: इस तारीख को लग रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण, एहतियात के तौर पर ध्यान रखें ये बातें

Surya Grahan 2024: इस तारीख को लग रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण, एहतियात के तौर पर ध्यान रखें ये बातें

Join WhatsApp group

Surya Grahan 2024: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण को एक शुभ घटना के रूप में नहीं देखा जाता है। साल 2024 में दो बार सूर्य ग्रहण लगने जा रहे हैं, जिसमें से पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल, 2024 को लगेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं। इसके साथ ही जानते हैं कि बुरे परिणामों से बचने के लिए सूर्य ग्रहण के दौरान व्यक्ति को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सूर्य ग्रहण की अवधि (Solar Eclipse 2024 Timings)

भारतीय समयानुसार, सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगा और इसका समापन रात 1 बजकर 20 मिनट पर होगा। हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा। सूर्य ग्रहण की अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी।

Surya Grahan 2024: इस तारीख को लग रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण, एहतियात के तौर पर ध्यान रखें ये बातें

सूर्य ग्रहण लगने पर ध्यान रखें यह बातें

  • सूर्य ग्रहण के समय घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं अपना खास ध्यान रखें।
  • ग्रहण के समय सुई में धागा नहीं डालना चाहिए, साथ ही इस दौरान न कुछ छीले, बघारे, काटे और न छौंके।
  • सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्यदेव का मंत्र जाप करें।
  • ग्रहण के पहले पानी के बर्तन में, दूध और दही में कुश या तुलसी की पत्ती या दूब धोकर डाल दें।
  • सूर्य ग्रहण को कभी भी डायरेक्ट आंखों से न देखें।
  • ग्रहण के दौरान नाखून काटना, दांतों को साफ, बाल में कंघी करना, करना वर्जित माना गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। धर्म/अध्‍यात्‍म (Religion/Spirituality) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।