Ghar Se Sanp Dur Rakhne Ke Upay : घर में होगी सांपों की नो एंट्री, इन टिप्स को करें फॉलो सांप रहेंगे कोसो दूर

घर में होगी सांपों की नो एंट्री, इन टिप्स को करें फॉलो सांप रहेंगे कोसो दूर

Join WhatsApp group

Ghar Se Sanp Dur Rakhne Ke Upay : सांप के नाम से ही ज्यादातर लोगों के पसीने छुट जाते हैं। ऐसे में यदि घर में ही गलती से सांप निकल जाए तो लोग अपना आपा खो बैठते हैं, और खुद को खतरे में समझकर उसे डंडे से पीटकर मार देते हैं। लेकिन यह समझना जरूरी है, कि सांप को मारना ही इससे छुटकारा पाना एकमात्र रास्ता नहीं है।

साथ ही हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान शंकर के गले में सांप विराजमान होने के कारण इसकी हत्या को पाप भी माना गया है। ऐसे में सावन के पावन अवसर पर आपसे इस प्रकार की कोई गलती न हो, इसलिए आज हम आपको सांप भगाने के कुछ कारगर उपाय बता रहे हैं जिससे आप बिना मारे ही इससे निजात पा सकते हैं।

Ghar Se Sanp Dur Rakhne Ke Upay : घर में होगी सांपों की नो एंट्री, इन टिप्स को करें फॉलो सांप रहेंगे कोसो दूर

सांप को घर में आने से रोकने-भगाने के उपाय

Ghar Se Sanp Dur Rakhne Ke Upay : घर में होगी सांपों की नो एंट्री, इन टिप्स को करें फॉलो सांप रहेंगे कोसो दूर
Credit – Social Media

सर्पगंधा

इस पौधे का नाम सर्पगंधा है। इसके तो नाम में ही सर्प है। इस पौधे की जड़ें पीली या भूरी होती हैं और इसकी पत्तियां चमकीली हरी रंग की होती है। सर्पगंधा का साइंटिफिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है। सर्पगंधा की एक खासियत ये है कि इस पौधे से बहुत गी गंदी गंध आती है । इसी वजह से सांप इसे सूंघते ही दूर भाग जाते हैं।

Credit – Social Media

लेमन ग्रास

इस पौधे का नाम है लेमन ग्रास है। लेमनग्रास के गंध से सांप दूर रहते है. अपने गार्डेन के किनारे और घर के एंट्री प्वाइंट पर गमले में लेमन ग्रास जरूर उगाना चाहिए। इसकी गंध नींबू की तरह तेज होती है, जो सांपों को बिलकुल पसंद नहीं आती। इसके आसापस सांप भटकते है।

Credit – Social Media

मगवौर्ट

यह पौधा बारहमासी होता है. इसमें बहुत ज्यादा सुगंध होती है। वैसे तो मगवॉर्ट को एक खरपतवार माना जाता है, लेकिन सांप इसको नापसंद करते हैं और इससे बचते हैं। हालांकि, इस पौधे का बहुत अधिक रखरखाव करना पड़ता है।

Credit – Social Media

फिनाइल का छिड़काव (Ghar Se Sanp Dur Rakhne Ke Upay)

यदि आपके घर में सांप घुस गया है तो तुरंत अपने घर में फिनाइल का छिड़काव करना शुरू कर दें। बस बाहर निकलने के लिए कोई एक-दो खिड़की, दरवाजे खुला छोड़ दें, ताकि फिनाइल की गंध से सांप बाहर निकल जाए। आपके घर मिट्टी का तेल है तो उसका भी छिड़काव करना बेस्ट रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। लाइफस्‍टाइल (Lifestyle) से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।