New Rules: देश में हुए बड़े बदलाव, LPG, दवा से लेकर कई नए नियम लागू, जानें बदलाव से आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

New Rules 2024: देश में हुए बड़े बदलाव, LPG, दवा से लेकर कई नए नियम लागू, जानें बदलाव से आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

Join WhatsApp group

New Rules 2024: कल यानी 1 अप्रैल से नए वित्तवर्ष की शुरुआत हो गई है। 1 अप्रैल से बहुत सारे नियमों में बदलाव हुए हैं, जो आपकी जेब पर बड़ा प्रभाव डालेंगे। एलपीजी के रेट से लेकर वाहनों के दाम पर भी आज से असर दिखेगा। क्योंकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में घोषित अधिकांश नए टैक्स रूल्स भी इसी दिन प्रभावी होते हैं। आइए जानें आज से क्या-क्या बदल रहा है…

New Rules 2024: देश में हुए बड़े बदलाव, LPG, दवा से लेकर कई नए नियम लागू, जानें बदलाव से आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

New Rules: देश में हुए बड़े बदलाव, LPG, दवा से लेकर कई नए नियम लागू, जानें बदलाव से आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
Credit – Social Media

फास्टैग केवाईसी

आज से बिना केवाईसी किए गए फास्टैग को निष्क्रिय कर दिया जाएगा। आपने अगर फास्टैग में केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है तो आज से फास्टैग निष्क्रिय हो जाएगा। ऐसे में आपको डबल टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ सकता है। सरकार ने 1 अप्रैल से पहले फास्टैग में केवाईसी अपडेट कराने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था।

New Rules: देश में हुए बड़े बदलाव, LPG, दवा से लेकर कई नए नियम लागू, जानें बदलाव से आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
Credit – Social Media

बढ़ा मेंटेनेंस फीस

एसबीआई ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने डेबिट कार्ड की सालाना मेंटेनेंस फीस को बढ़ाने का फैसला किया है। नए नियम कल से लागू हो जाएंगे। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट को भी बंद किया जा रहा है।

Credit – Social Media

पैन-आधार लिंक करने पर देना होगा जुर्माना

सरकार ने पैन कार्ड (Pan Card) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। पैन को आधार से लिंक (Pan-Aadhaar Link) करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 तय की गई थी। अगर आपने इस डेडलाइन तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया तो अब आपका पैन नंबर (Pan Number) डीएक्टिवेट हो जाएगा। इतना ही नहीं, 1 अप्रैल के बाद पैन को आधार से लिंक करने के लिए आपको 1,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा।

Credit – Social Media

दवाइयों की कीमतों में इजाफा

आज से कुछ दवाइयां भी महंगी हो गई हैं। ड्रग प्राइस रेगुलेटर ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन (NLEM) ने कई दवाइयों की कीमतों में इजाफा का एलान किया है।

Credit – Social Media

बीमा पॉलिसी होगी डिजिटल (New Rules 2024)

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने पहले कहा है कि 1 अप्रैल, 2024 से बीमा पॉलिसियों को डिजिटल बनाना अनिवार्य होगा।इस निर्देश के तहत, जीवन, स्वास्थ्य और सामान्य बीमा सहित विभिन्न श्रेणियों की सभी बीमा पॉलिसी डिजिटल रूप से जारी की जाएंगी।

Credit – Social Media

सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर (New Rules 2024)

आज से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 32 रुपये तक कम हो गए हैं। दिल्ली में यह 30.50 रुपये सस्ता होकर 1764.50 रुपये का रह गया है। कोलकाता में यह 32 रुपये सस्ता होकर 1879.00 रुपये और मुंबई में 31.50 रुपये कम होकर 1717.50 रुपये का रह गया है। चेन्नई में यह 30.50 रुपये सस्ता होकर 1930.00 रुपये रह गया है। घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। देश और दुनिया (Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।