Betul News: खेत मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नरवाई की आग से वृद्ध की मौत पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

Betul News: खेत मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नरवाई की आग से वृद्ध की मौत पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

Join WhatsApp group

Betul News: खेत की नरवाई जलाने के दौरान एक वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने खेत मालिक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे आज देर शाम कोर्ट में पेश किया गया है। आठनेर प्रभारी सारविंद धुर्वे ने बताया कि उमरी निवासी जोगी पदाम (60) की खेत की नरवाई की आग से जलने के कारण मौत हो गई थी।

मृतक के पुत्र भुरूलाल पदाम की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। इस मामले में नरवाई जलाने वाले खेत मालिक राजिक खान में खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। जिसे कोर्ट पेश किया गया है।

Betul News: खेत मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नरवाई की आग से वृद्ध की मौत पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

Betul News: खेत मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नरवाई की आग से वृद्ध की मौत पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि लाल खेड़ी के किसान राजिक के खेत में गेंहू की नरवाई में आग लग गई थी। यह आग फैलते-फैलते पास के घरों तक पहुंच गई। यही गांव के जोगी का भी घर है। TI सर्विंद धुर्वे ने बताया कि आग भड़कते हुए जोगी की जलाऊ लकड़ी और घास तक पहुंच गई थी।

जिसे बचाने के लिए वह मौके पर पहुंच गया। जहां आग की चपेट में आने से उसके कपड़ों में आग लग गई। वह पैर से भी दिव्यांग था। जिसकी वजह से वह भाग भी नहीं सका। आग में झुलसने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद आठनेर पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड भेजकर खेत में लगी आग पर काबू पाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से