Betul Today News: सीएम राईज बैतूल बाजार में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जल संरक्षण का दिया संदेश 

Betul Today News: सीएम राईज बैतूल बाजार में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जल संरक्षण का दिया संदेश 

Betul Today News:(बैतूल)। गुरूवार सीएम राईज बैतूल बाजार में प्राचार्य डॉ. साधना हेण्ड के निर्देशन में धानुका एग्रीटेक कंपनी लिमिटेड गुड़गांव द्वारा जल संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के उप प्राचार्य आरके मालवीय द्वारा जल संरक्षण का महत्व बताते हुए कहा गया कि पृथ्वी पर पीने योग्य मात्र 3 प्रतिषत जल ही उपलब्ध है। जिसमें कृषि कार्य, उद्योगिक कार्य एवं घरेलू कार्यों में जल का उपयोग किया जाता है। जल का कोई विकल्प नही होता है, वर्षा जल का संग्रहण अधिक मात्रा में करके ही हम इसे बचा सकते है।

प्रतियोगिता में धानुका एग्रीटेक कंपनी लिमिटेड की ओर से अमोल नाईक, मयंक मगरदे, देवेंद्र वंजारे द्वारा स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर जल संरक्षण का महत्व बताते हुए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जल संरक्षण पर स्कूल के 60 बच्चों द्वारा भाग लिया तथा जल संरक्षण के महत्व को चित्रकला के माध्यम से दशाया  गया। चित्रकला में प्रथम पुरस्कार 2 हजार रूपए नगद कक्षा 8वीं के छात्र कार्तिक ठाकुर को दिया गया, द्वितीय पुरस्कार कक्षा 9वीं के भुवन गोलर को 1 हजार रूपए नगद दिए गए एवं तृतीय पुरस्कार कक्षा 8वीं के अमन पवार  को 5 सौ रूपए नगद प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक एमएल डढोरे द्वारा धानुका एग्रीटेक कंपनी लिमिटेड का आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम के सहयोगी कुंडलिक निरापुरे व श्रीमती निमिषा शुक्ला रहे।