Today Gold-Silver Price : रिकॉर्डतोड़ मंहगा हुआ सोना-चांदी, जाने अपने शहर के ताजा रेट

Today Gold-Silver Price : रिकॉर्डतोड़ मंहगा हुआ सोना-चांदी, जाने अपने शहर के ताजा रेट

Join WhatsApp group

Today Gold-Silver Price : आज यानी शुक्रवार को सोना का भाव में बढ़ा है। वहीं चांदी के दामों में भी उछाल देखने को मिला है। भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 61,603 रुपये है। तो, वहीं बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 67,252 रुपये हैं। जानिए अलग अलग शहर में क्या है सोना और चांदी का ताजा रेट। बता दें कि कल और आज में सोने-चांदी के भाव में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जानिए आज किस शहर में क्या है सोने-चांदी के भाव…

जानें 14 से 24 कैरेट तक गोल्ड का रेट

  • 24 कैरेट सोने की कीमत: 67,252 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 23 कैरेट सोने की कीमत: 66,983 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 22 कैरेट सोने की कीमत: 61,603 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 18 कैरेट सोने की कीमत: 50,439 रुपये प्रति दस ग्राम
  • 14 कैरेट सोने की कीमत: 39,342 रुपये प्रति दस ग्राम

जानिए बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव

आज शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 68, 800 रुपये , दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 68, 880/- रुपये, हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 68,730/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 69,710/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बाजार/कारोबार (Market/Business) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।