MP Weather Update : मार्च में ही पड़ रही प्रचंड गर्मी, इन शहरों में हीट-वेव का प्रभाव

MP Weather Update : मार्च में ही पड़ रही प्रचंड गर्मी, इन शहरों में हीट-वेव का प्रभाव

Join WhatsApp group

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में गर्मी लोगों को बेहाल करने लगी है। लगातार पारे में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। प्रदेश का अधिकतम तापमान बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने को बेताब दिख रहा है। गुरुवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यही नहीं 14 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा। इस मौसम में यह पहला रिकॉर्ड है जब इतनी अधिक गर्मी देखने को मिली है। प्रदेश में सबसे गर्म तापमान दमोह में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

पूरे प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर

इधर पूरे प्रदेश में गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है। प्रदेश के 14 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा, जबकि सबसे गर्म दमोह, जहां तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। बैतूल-खजुराहो में पारा 40.2 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि सतना में 40.3, मंडला में 40.4, धार में 40.6, रतलाम में 40.8, शिवपुरी में 41, टीकमगढ़ में 41, नर्मदापुरम में 41.3, गुना 41.6, सागर 41.6, और दमोह में 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान पचमढ़ में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया।

MP Weather Update : मार्च में ही पड़ रही प्रचंड गर्मी, इन शहरों में हीट-वेव का प्रभाव

फिर बदले का मौसम 32 जिलों में बादल छाने, बूंदाबांदी का अंदेशा

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान की बात करते हुए बताया कि इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी और मध्य क्षोभमंडल में पछुआ पवनों के बीच ट्रफ़ के रूप में सक्रिय है और 29 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है, नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 48 घंटों में यानि 29 और 30 मार्च को प्रदेश के 32 जिलों में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी या फिर हल्की बारिश की संभावना है।

मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के अनुसार आज शाम से प्रदेश में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। जिसकी वजह से भोपाल संभाग के कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कहीं- कहीं पर बारिश होगी और कहीं- कहीं पर बादल छाए रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। मध्‍यप्रदेश (MP Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।