OnePlus Ace 3V : आ गया AI फीचर्स वाला धांसू स्‍मार्टफोन, 100W की फास्ट चार्जिंग से मिनटों में होगा चार्ज

OnePlus Ace 3V : आ गया AI फीचर्स वाला धांसू स्‍मार्टफोन, 100W की फास्ट चार्जिंग से मिनटों में होगा चार्ज

Join WhatsApp group

OnePlus Ace 3V : OnePlus ने आज चीन में OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन की घोषणा की है। यह बीते साल आए Ace 2V के अपग्रेड के तौर पर आता है। पिछले मॉडल की तुलना में नए स्मार्टफोन में कई अपग्रेड शामिल हैं। OnePlus Ace 3V में 6।7 इंच की फ्लैट ओएलईडी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि यह Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है और इसमें कई AI फीचर्स भी मिलते हैं। फोन पर्पल कलर में काफी खूबसूरत लगता है।

OnePlus Ace 3V : आ गया AI फीचर्स वाला धांसू स्‍मार्टफोन, 100W की फास्ट चार्जिंग से मिनटों में होगा चार्ज

OnePlus Ace 3V Specifications

इस फोन में 2,150 nits पीक ब्राइटनेस लेवल, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और 2,772 x 1,240 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6।74-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस इस स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4।0 स्टोरेज के साथ Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 पर चलता है। प्रोसेसर- वनप्‍लस Ace 3V में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा भी दिया गया है। वनप्‍लस 3V की बैटरी 5,500mAh की है और यहां 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

OnePlus Ace 3V Price

रैम और स्टोरेज के हिसाब से OnePlus Ace 3V तीन अलग-अलग वेरिएंट में आता है। इसके बेस 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (करीब 23,000 रुपये) है जबकि इसके 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (करीब 26,500 रुपये) और टॉप 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (करीब 30,000 रुपये) है। स्मार्टफोन को मैजिक पर्पल सिल्वर और टाइटेनियम एयर ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। टेक ऑटो (Tech Auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।