Betul Samachar: खतेड़ाकला के पास आम के पेड़ से टकराई बाइक ऑटो, एम्बुलेंस ने दो गम्भीर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Betul Samachar: खतेड़ाकला के पास आम के पेड़ से टकराई बाइक ऑटो, एम्बुलेंस ने दो गम्भीर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Betul Samachar:(बैतूल)। मुलताई से हेटी रोड पर खतेड़ा कला के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 2 युवक गम्भीर घायल हो गए वहीं एक अन्य को सामान्य चोट आई है। दो गम्भीर घायलों को मुलताई के ऑटो एम्बुलेंस चालक श्रीलाल पवार ने सर्रा ग्राम तक लाया गया। यहाँ से ऑटो एम्बुलेंस चालक ने एक अन्य वाहन की मदद घायलों जल्दी हॉस्पिटल पहुंचाने के लिये ली।ऑटो एंबुलेंस चालक ने घायलों को मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों की हालत गंभीर होने पर बैतूल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बैतूल निवासी अशोक पवार (28 साल) एवं दिनेश पवार ( 40 साल) निवासी करजगाव

Betul Samachar: खतेड़ाकला के पास आम के पेड़ से टकराई बाइक ऑटो, एम्बुलेंस ने दो गम्भीर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

मोर्शी साले की शादी में गये थे।

वापसी में उनकी बाइक आम के पेड़ से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सभी हादसे का शिकार हो गए। इस रास्ते से श्रीलाल पवार ऑटो लेकर मुलताई की ओर आ रहे थे। उन्होंने दोनों घायलों को अपने ऑटो में डाला और मुलताई के लिये निकल गए।  जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया एवं दोनों की हालत गंभीर होने से बैतूल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक चला रहे दिनेश ने शराब पी रखी थी,जिससे कि बाइक अनियंत्रित हो गई और आम के पेड़ से टकराकर अनियंत्रित होकर गिर गई। अशोक के सिर पर चोट है, वही दिनेश की पसलियों में गंभीर चोट आई है। ऑटो एम्बुलेंस चालक की सतर्कता और ततपरता से घायलों को त्वरित उपचार मिला।