Betul Ki Khabar: पेंशनरों ने प्रांतीय अधिवेशन पर की चर्चा

Betul Ki Khabar: पेंशनरों ने प्रांतीय अधिवेशन पर की चर्चा

Betul Ki Khabar:(बैतूल)। विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार लिंक रोड स्थित कैम्पेन हाउस में आयोजित की गई। एसएस पांडे की अध्यक्षता एवं भिककू दाबड़े के मुख्य आतिथ्य में हुई

बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डीके तिवारी ने सभी पेंशनरों को अप्रैल माह में जीवित रहने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की जानकारी देते हुए महंगाई राहत की जानकारी दी। इसके अलावा अपनी लंबित मांगों पर चर्चा करते हुए सभी पेंशनरों को एकजुट होने का आह्वान किया। मांगों को लेकर आगामी रणनीति के लिए जबलपुर में  प्रान्तीय कार्यकारिणी की 18 मार्च को बैठक है। भिक्कु दाबडे आमला ने बैतूल में अधिवेशन करने पर जोर देकर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होंने 15 मार्च को आयोजित बैठक में उपस्थित होने का पेंशनरों से आग्रह किया। एमएम अंसारी सचिव ने 2 अप्रैल को गाडरवाढा और 9 अप्रैल को छिंदवाड़ा में प्रांतीय अधिवेशन में उपस्थिति दर्ज कराने चर्चा की। बैठक में लगभग डेढ़ सौ पेंशनर मौजूद रहे।