Betul Samachar: दहेज के लिए विवाहिता को पति ने की पिटा, मदद मांगने के लिए एम्बुलेंस से एसपी के पास पहुंची

Betul Samachar: दहेज के लिए विवाहिता को पति ने की पिटा, मदद मांगने के लिए एम्बुलेंस से एसपी के पास पहुंची

Betul Samachar: दहेज के लिए विवाहिता को पति ने की पिटा, मदद मांगने के लिए एम्बुलेंस से एसपी के पास पहुंची, पति व ससुराल वालों की पिटाई से घायल एक विवाहिता सोमवार को एम्बुलेंस से एसपी कार्यालय पहुंची. महिला ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है. वह अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. हालांकि परिवार इससे संतुष्ट नही है.

जिला अस्पताल में 2 दिन से भर्ती आठनेर निवासी सीमा का 15 साल पहले सतीश जगदीश वसतपुरे से विवाह हुआ था. उनके दो बच्चे भी है. महिला का आरोप है कि सतीष बसंतपुरे ने मुझे विवाह के करीब 2-3 वर्ष से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. महिला के परिजन आज उसे जिला अस्पताल से एम्बुलेंस में लेटकर एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए है.

सीमा के पिता कन्हैया ने बताया की मेरी पुत्री से मुझ से पैसे लाने के लिए हमेशा दबाव बनाते रहते है. और कहते है कि यदि पैसे नहीं दिएतो तुम्हें जान से मार देंगे. इसी के चलते 23. फरवरी की रात 9:30 बजे सीमा को उसके पति द्वारा मारा गया. इस घटना में सीमा की सास रामकला बसंतपुरे ने मेरी पुत्री को बाल पकड़कर पकड़ा था. अपने बेटा सतीश को बेल्ट से मारने लगाया . जिससे मेरी पुत्री के मुंह, हाथ, सिर के साथ साथ कमर की हड्डी में गंभीर चोट आई है.

Betul Samachar: दहेज के लिए विवाहिता को पति ने की पिटा, मदद मांगने के लिए एम्बुलेंस से एसपी के पास पहुंची

जिससे मेरी पुत्री अभी अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पा रही है. मुझे शनिवार के दिन जब इसकी जानकारी लगी तो मैं उससे मिलने गया और उसके पश्चात् आठनेर पुलिस थाने में एफ.आई.आर. भी दर्ज की. लेकिन आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

आठनेर हॉस्पिटल की ओर से शनिवार के दिन ही मेरी पुत्री को बैतूल रेफर किया गया है. जहां ठीक तरीके से इलाज नहीं होने के कारण मेरी बेटी को मजबूरी में मुझे प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने ले जाना पड़ रहा है. महिला व उसके मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है. (Betul Samachar)