Betul Ki Taza Khabar: स्कूल शिक्षा पत्रिका का हुआ विमोचन।

Betul Ki Taza Khabar: स्कूल शिक्षा पत्रिका का हुआ विमोचन।Betul Ki Taza Khabar:(बैतूल)।  शिक्षक सन्दर्भ समूह के शिक्षको ने शिक्षाविद गिजुभाई के बाल देवो भव: के प्रेरणा स्वरुप अपने विद्यालय  को आनन्द घर मे रूपांतरित किया। जिससे मेरा विद्यालय मेरी पहचान के रूप में उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। शिक्षकों द्वारा लिखित उनकी आनन्द यात्रा का भी विमोचन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में एनसीईआरटी नई दिल्ली के विभागाध्यक्ष प्रो.एसके चौहान, मप्र शिक्षक सन्दर्भ समूह आरएसके समन्वयक दामोदर जैन, डाइट के पूर्व प्राचार्य केके डेनियल, कमलेश अड़लक, मुलताई बीआरसीसी आशिष शर्मा, बैतूल बीआरसीसी शिव कुमार मोहबे, शिवानन्द तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

शिक्षक सन्दर्भ समूह की जिला समन्वयक श्रीमती अभिलाषा बाथरी एवम सह समन्वयक रितेश पठाड़ेे के मार्गदर्शन में बैतूल जिले के शिक्षकों ने अपने विद्यालय को आनंद घर मे परिवर्तित किया है। मुलताई ब्लॉक से श्री शर्मा ने सभी का सहयोग एवं सभी शिक्षको कि आनंद यात्रा की प्रशंसा की। शिक्षक सन्दर्भ समूह एवं श्रीमती अभिलाषा बाथरी जिला समन्वयक को बैतूल विधानसभा सांसद डीडी उईके, एवं जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने बधाई दी। जिले के 141 शिक्षकों को अपने विद्यालय को आनन्द घर व अपने स्वंय के कार्यो का अवलोकन कर अपनी आनन्द यात्रा लिखने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो कि एक सराहनीय पहल है।