Betul News In Hindi: सोनाघाटी की चट्टान तोड़कर किया जा रहा अतिक्रमण

Betul News In Hindi: सोनाघाटी की चट्टान तोड़कर किया जा रहा अतिक्रमण

Betul News In Hindi:(बैतूल)। जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को सोनाघाटी क्षेत्र में चट्टान तोड़ने एवं मंदिर की सीड़ियों को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत जय भिलट देव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से की है। समिति के अध्यक्ष वासुदेव आहूजा, उपाध्यक्ष सचिन पाल, सचिव कुंवर लाल नागले ने आरोप लगाया कि सोनाघाटी स्थित भीलट देव मंदिर के पास असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर दिलीप ढीमर द्वारा मंदिर परिसर की चट्टान एवं मंदिर की सीड़ियों की तोड़ा गया है।

साथ ही वहां कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र सोनाघाटी शिव मंदिर के नीचे ग्राम टिकारी क्षेत्र में आता है। समिति ने मांग की है कि ऐसा आपराधिक कृत्य करने वालों पर एफआईआर कर अतिक्रमणकारियों को बेदखल किया जाए और नुकसान करने वालों से राशि वसूली जाए।

Betul News In Hindi: सोनाघाटी की चट्टान तोड़कर किया जा रहा अतिक्रमण