Betul News In Hindi: कोरकू समाज की जिला स्तरीय बैठक 5 मार्च को

Betul News In Hindi:(बैतूल)। कोरकू आदिवासी उन्नतिशील समाज की बैठक आगामी 5 मार्च रविवार को आयोजित की गई है। बैठक में जिला एवं विकास खण्ड स्तरीय चावड़ियों में आवश्यक फेरबदल एवं पुर्नगठन कर पुनः विस्तार किया जाएगा।  जिला युवा अध्यक्ष महादेव बेठे ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि कोरकू उन्नतिशील समाज संगठन की संपूर्ण जिम्मेदारी युवाओं को सौंपी जाना है। समाज के ऐसे युवा जो कोरकू समाज में आस्था, विश्वास रखते हुए समाज सेवा एवं समाज सुधार का कार्य स्वेच्छा से करना चाहते है उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

महादेव बेठे ने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3) (क) में प्रदत्त शक्तियों के तहत आदिवासी परम्परागत रूढ़ीवादी कोरकू उन्नतिशील समाज एण्ड एजुकेशन सोशल वेलफेयर सोसायटी जिला बैतूल मध्यप्रदेश चावड़ी का विस्तार 17 नवम्बर 2019 को किया गया था। चावड़ी के पदाधिकारियों के द्वारा तीन साल का कार्यकाल निर्धारित किया गया है। इसमें यह नियम बनाया है कि कोई भी एक व्यक्ति तीन साल से अधिक एक पद पर नहीं रहेगा। उसे पुनः उसी पद का दायित्व भी नहीं सौंपा जाएगा। इस प्रकार फरवरी माहो महामहोत्सव – 2020 से फरवरी माहो महामहोत्सव – 2023 सम्पन्न होने के साथ ही तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने के फलस्वरूप वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशानुसार पुनर्गठन किया जाएगा।  उन्होंने सभी युवा संगठन के पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का आह्वान किया है।