Betul Collector News: एनीमिया मुक्त अभियान : सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों एवं उनके अभिभावकों की देखभाल हेतु परामर्श शिविरों का आयोजन 28 फरवरी से

  1. Betul Collector News: एनीमिया मुक्त अभियान : सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों एवं उनके अभिभावकों की देखभाल हेतु परामर्श शिविरों का आयोजन 28 फरवरी सेBetul Collector News: कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित एनीमिया मुक्त अभियान जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया गया। अभियान के अंतर्गत 6 माह से 19 वर्ष तक के बच्चों में एनीमिया चिन्हांकन हेतु स्क्रीनिंग एवं चिन्हित बच्चों में एनीमिया,  सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया की जांच की गई।
    जिले में सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को इस प्रकार के बच्चों की देखभाल किए जाने हेतु परामर्श शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया है। परामर्श शिविर का प्रथम बैच 28 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विकासखंड आठनेर, भैंसदेही, भीमपुर, घोड़ाडोंगरी, ग्रामीण बैतूल (सेहरा) एवं शाहपुर के बच्चों के माता-पिता सम्मिलित होंगे।

द्वितीय बैच 01 मार्च को आयोजित किया जाएगा, जिसमें शहरी क्षेत्र बैतूल, विकासखंड आमला, मुलताई, प्रभात पट्टन एवं चिचोली के बच्चों के माता-पिता सम्मिलित होंगे।

Betul Collector News: एनीमिया मुक्त अभियान : सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों एवं उनके अभिभावकों की देखभाल हेतु परामर्श शिविरों का आयोजन 28 फरवरी से

उक्त शिविर होटल आईसीइन गंज बैतूल में आयोजित किए जाएंगे। जिसमें प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आईसीएमआर जबलपुर के विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र कुमार (साइंटिस्ट सी) द्वारा विस्तृत जानकारी एवं परामर्श दिया जाएगा।