Betul News in Hindi: किसान हो रहे डिफाल्टर, कांग्रेस विधायक इस्तीफा दें: चंदेल

Betul News in Hindi:(बैतूल)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल का आरोप है कि जिले में वर्तमान में जो किसान बैंक डिफाल्टर हो रहे हैं या जिनको नोटिस जारी किया जा रहा है या जिन पर कुर्की की तलवार लटक रही है। उसके लिए केवल और केवल कांग्रेस की सरकार की बोगस कर्ज माफी योजना जिम्मेदार है जिसमें अपनी डेढ़ साल के शासन काल में कमलनाथ सरकार ने लाल पीले कागज का खेल दिखाया, लेकिन वास्तव में कर्ज माफ के लिए बैंकों को पैसा ही नहीं दिया। चंदेल का कहना है कि कर्जमाफी के झूठे वादे के झांसे में आकर किसानों ने बैतूल जिले में कांग्रेस के चार विधायकों को चुनाव जीतवा दिया था।

अब जब किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है और वे डिफाल्टर हो रहे हैं तो ऐसी स्थिति में अब इन चारों विधायकों को चाहिए कि अपनी संपत्ति बेचकर किसानों का कर्ज चुकाए या तत्काल अपने विधायक पद से इस्तीफा दें। उनका कहना है कि जिले में चार कांग्रेस के विधायक है, लेकिन कोई भी अब कर्ज माफी को लेकर बात तक नहीं करता है। कांग्रेस की सरकार के समय सहकारी बैंक के माध्यम से बड़े-बड़े कर्जमाफी के आयोजन कर किसानों को प्रमाण पत्र बांट दिए गए लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं किया गया। यह एक तरह से छल और धोखा है।