Betul Ki Khabar: शिविर दर्पण का हुआ विमोचन, विशेष शिविर में हुआ उद्घाटन समारोह

Betul Ki Khabar: शिविर दर्पण का हुआ विमोचन, विशेष शिविर में हुआ उद्घाटन समारोहBetul Ki Khabar:(बैतूल)। जेएच कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम चिचढ़ाना में दिनचर्या के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने द्वितीय दिवस में शिविर का महत्वपूर्ण बिंदु पर्यावरण संरक्षण रहा। इसके अंतर्गत परियोजना कार्य में स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम में सोख्ता गड्डों का निर्माण एवं स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। साथ ही स्वयंसेवकों ने शिविर परिसर का विकास किया औरं रैली पोस्टर का निर्माण किया। बौद्धिक कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों के द्वारा बनाए गए शिविर दर्पण का विमोचन किया।

Betul Ki Khabar: शिविर दर्पण का हुआ विमोचन, विशेष शिविर में हुआ उद्घाटन समारोह

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी और शिक्षाविद अनिल राठौर, श्री सोलंकी, डॉ.अलका पांडे प्रो.मनोज घोरसे डॉ.महेंद्र ना मांगे शिव प्रकाश पवार, डॉ.एचडी साहू शिविर स्थल स्थानीय आचार्य श्री सराटकर एवं श्री धोटे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गोपाल साहू उपस्थित रहे। शिविर के बौद्धिक चर्चा के बाद खेल कूद का आयोजन हुआ एवं स्वयंसेवकों ने ग्राम संपर्क में शौचालय प्रधान मंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुए सर्वे किया। यह कार्यक्रम दल नायक बाल किशोर अमरूते एवं उपदल नायक आयुष निरोड़े के नेतृत्व में संपन्न हुआ। द्वितीय दिवस शिविर संचालन में देवेश, कुणाल, हर्षल, अली, अपर्णा,अपर्णा, मनोज, दीक्षित सहित अन्य स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।