Betul News: एम.जी.बाहेती छात्रवृत्ति वितरण समारोह, पिता की स्मृति में पुत्र कर रहें हैं शिक्षादान

Betul News: श्री एम.जी.बाहेती छात्रवृत्ति वितरण समारोह, पिता की स्मृति में पुत्र कर रहें हैं शिक्षादानBetul News:(बैतूल)। बैतूल बाजार नगर के आदर्श शिक्षक शिक्षाविद स्व. श्री मदन गोपाल जी बाहेती की पुण्य स्मृति में उनकी धर्म पत्नी श्रीमती शांता देवी बाहेती के मार्गदर्शन में उनके दोनो इंजीनियर बेटे  किर्ती कुमार और मनोज कुमार बाहेती गरीब छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए उनका सहारा बनकर प्रतिवर्ष उन्हें अध्ययन के लिए सहायता राशि के रूप में प्रोत्साहन छात्रवृत्ति  देते हैं। श्री एम जी बाहेती छात्रवृत्ति समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार शंकर पंवार ने बताया कि स्व.श्री एमजी बाहेती शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार से ही प्राचार्य पद से  सेवानिवृत्त हुए थे। उनके दोनो बेटों का भारत सहित अन्य देशों में कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत ही विशाल कारोबार है।

पूर्व में कर चुकें हैं बड़े-बड़े दान

यश टेक्नोलॉजी के मैनेजिंग डायरेक्टर किर्ती कुमार तथा चेयरमैन  मनोज ने कोविड 19 कोरोना संक्रमण के समय मप्र सरकार को कोविड टेस्टिंग मशीन के लिए 60 लाख रूपए दान स्वरूप दिए थे। शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार में भी छात्रों के पेयजल हेतु 85 हजार रूपए का वाटर फिल्टर दान दिया था। श्री मदनगोपाल बाहेती मेमोरियल फाउंडेशन इंदौर के माध्यम से  ग्रामीण अंचलों में  समाज  सेवा  के विभिन्न कार्यो लिए आर्थिक योगदान देते रहते हैं। श्री एम जी बाहेती का पूरा जीवन शिक्षा का दान करते हुए ही व्यतीत हुआ था। इसी आधार पर श्री मदनगोपाल बाहेती मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा संचालित श्री एम जी बाहेती स्मृति प्रोत्साहन छात्रवृत्ति समिति का  बैतूल बाजार में गठन किया गया।

जिसमें शंकर पवार पत्रकार को अध्यक्ष, पदेन प्राचार्य को सचिव, नरेन्द्र  शुक्ला, जी एस मिश्रा,एस एन वर्मा रिटायर्ड इंजिनीयर को समिति के सदस्य  शाला  के शिक्षक व्याख्याता कैलाश राठौर, एस के निरापुरे को पदेन सदस्य मनोनीत किया है। वर्तमान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार में इस समिति के द्वारा कक्षा 10 वीं बोर्ड से उत्तीर्ण 6-6 छात्राओं को 5-5 हजार रूपए जरूरतमंद छात्राएं जिन्होने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हो उन्हें छात्रवृत्ति दी जाती है। कक्षा 12वीं बोर्ड से उत्तीर्ण छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए वह जिस भी संकाय में अध्ययन करना चाहें उन्हें प्रतिवर्ष 10-10 हजार रूपए प्रति छात्रा जहां तक जितने वर्ष भी वह पढ़ाई करेंगी उन्हें छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्राओं का चयन आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने के साथ मेरिट के आधार पर किया जाता है।

इस तरह विगत 13 वर्षो से निरंतर प्रतिवर्ष करीब 15-16 छात्राओं को लगभग एक लाख पचास हजार रूपए वितरित किए जातें हैं। वर्ष 2022 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व शास कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार के शाला में टॉपर छात्रों एवं छात्राओं को एम जी बाहेती स्मृति पुरूस्कार के रूप में शील्ड प्रदान की जाती है। यह पुरूस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है। इस वर्ष कक्षा 10वीं में टॉपर छात्रा प्रेरणा रावंधे, कक्षा 10वीं में टॉपर छात्र यश गोलर और कक्षा 12वीं में टॉपर छात्र शिखर पांडे, कक्षा 12वीं में टॉपर छात्रा आयुषी लोनारे  को शील्ड प्रदान की गई। इस वर्ष 15 छात्राओं को एक लाख बीस हजार रूपए की राशि के चैक वितरित किए गए।

इसी तारतम्य में इस सत्र में आयुषी लोनारे, मुस्कान बडख़ाने,कीर्ति लोनारे, खुश्बु पद्माकर, पूर्वी झरखड़े, खुश्बु घोरसे, सलोनी राठौर, वैष्णवी जांगड़े, ईशिका सेम्बेकर को 10-10 हजार रूपए और संयोगिता महोबिया, सोनल डोंगरे, काजल बालापुरे, रागिनी पंड्या, रीना उइके, कोमल सातपुते को 5-5 हजार रूपए के चैक दिए गए। नरेन्द्र  शुक्ला ने कहा कि एमजी बाहेती जिले के गौरव थे। संजय वर्मा ने छात्राओं को पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डाला।

चैक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गावती वर्मा, विशेष अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ला, एसएन वर्मा,शरद वर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष संजय वर्मा,  शाला के प्राचार्य एवं छात्रवृत्ती समिति के सचिव केशवराव ठाकरे, समिति के अध्यक्ष शंकर पंवार पत्रकार, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़ के साथ नगर परिषद  के पार्षदगण, समिति के सदस्य पदेन शिक्षक कैलाश राठौर, एसके निरापुरे सहित कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार, विद्यालय स्टॉफ,एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।