Betul Ki Taza News: कलश यात्राके साथ सात दिवसीय शिव महापुराण एवं रुद्राभिषेक शुरू

Betul Ki Taza News: कलश यात्राके साथ सात दिवसीय शिव महापुराण एवं रुद्राभिषेक शुरूBetul Ki Taza News:(बैतूल)। विनोबा नगर बैतूल में मंगलवार को दिवंगतों की स्मृति में सात दिवसीय शिव महापुराण एवं रुद्राभिषेक समारोह का भक्तिभाव से आगाज हुआ। शिव महापुराण एवं रूद्राभिषेक समारोह के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसका वार्ड के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। कथा शुभारंभ के पूर्व समाजसेवी रमेश गुगनानी एवं युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के अध्यक्ष गोपाल साहू ने पंडित नरेंद्र दुबे एवं शिव महापुराण का पूजन किया। शिव पुराण कथा का आयोजन हिंदू उत्सव समिति आचार्य विनोबा यूथ सोसायटी एवं युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में 21 फरवरी मंगलवार से 27 फरवरी दिन सोमवार तक चलेगी। प्रतिदिन रुद्राभिषेक प्रात: 8 से 11 तक एवं शिव महापुराण कथा का वाचन प्रतिदिन शाम 4 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा।

Betul Ki Taza News: कलश यात्राके साथ सात दिवसीय शिव महापुराण एवं रुद्राभिषेक शुरू

अच्छे लोग कभी दूसरों की बुराई नहीं करते: पंडित नरेंद्र दुबे

बुरे लोग ही दूसरों की बुराई करते हैं। अच्छे लोग कभी भी दूसरों की बुराई नहीं करते। आपकी बुराई तीन प्रकार के लोग करते हैं। पहला वह लोग जिसे आपकी सफलता देखी नहीं जा रही है। दूसरा वह लोग जो आप की तरह काम करना चाहते हैं ,लेकिन कर नहीं पाते है। और तीसरा वह लोग जो आपको आमने-सामने पराजित नहीं कर सकता है, इसलिए पीठ पीछे बुराई करके आपकी बदनामी करना चाहते हैं।  यह बात पंडित नरेंद्र दुबे ने विनोबा नगर बैतूल में नगर के सभी दिवंगतों की स्मृति में आयोजित शिव महापुराण एवं रुद्राभिषेक समारोह के प्रथम दिन शिव मंदिर विनोबा नगर में आयोजित शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस व्यक्त किए।

कथावाचक पंडित नरेंद्र दुबे ने कहा कि शिव पुराण का पाठ करने से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। मैं संतान लोगों को संतान  प्राप्ति हो जाती है। अगर वैवाहिक जीवन से संबंधित समस्या आ रही है तो वह दूर हो जाती है। जीवन के अंत में उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथावाचक पंडित नरेंद्र दुबे ने कहा कि अगर आप अपने जीवन में धन की कामना रखते हैं तो इसके लिए सोमवार के दिन भगवान शिव शंकर का पूजन करते समय उन्हें पुष्प और चावल अर्पित करें। तो सभी मनोकामनाएं भगवान शिव की कृपा से पूरी हो जाती है। शिव महापुराण एवं रुद्राभिषेक समारोह में सहयोग श्रीमती गायत्री खेमदेव  सोलंकी, श्री मति ममता साहू, श्रीमती कांति धनराज साहू, श्रीमती सुनीता मनोज खंडेलवाल, श्रीमती ललिता साहू, समाजसेवी मोंटू राठौर, श्रीमती अनीता राठौर, श्रीमती रजनी दुबे सहित नगर की महिलाएं उपस्थित थी।