Betul Ki Khadar: एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ हरी झंडी दिखाकर किया विदा

Betul Ki Khadar: एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ हरी झंडी दिखाकर किया विदा

Betul Ki Khadar:(बैतूल)। राष्ट्रीय सेवा योजना जे एच कॉलेज बैतूल पुरुष इकाई का स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य की थीम को लेकर 20 से 26 फरवरी तक सात दिवसीय विशेष शिविर बरहलिंग दार्शनिक  स्थल ताप्ती किनारे ग्राम चीचढाना में आयोजित किया जा रहा है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर एनएसएस के दल को रवाना किया। स्वयंसेवक मतदाता जागरूकता पर ग्राम के लोगों को जानकारी देंगे। कॅालेज के जनभागीदारी अध्यक्ष घनश्याम मदान ने कहा की सात दिवसीय शिवरार्थी पूर्णकालिक आदिवासी अंचल में रह कर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे एवं गांव के लोगों में जनजागृति लाकर शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।

डॉ.विजेता चौबे ने कहा कि हमारे विद्यार्थी सात दिन गांव में रहकर एनएसएस की सभी गतिविधियों को संचालित करेंगे। इस अवसर पर संयोजक एनएसएस कैंप प्रो.सलिल दुबे प्रोफेसर, अशोक दबाडे, डॉ धर्मेंद्र कुमार, जिला  संगठक डॉ सुखदेव डोंगरे, किशन कडू, प्रो.राजेश शेषकर, अमित आर्य, डॉङअलका पांडे, महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शीतल खरे, कैंप प्रभारी डॉ.शिवदयाल साहू, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जेपी साहू, एनएसएस के दलनायक बालकिशोर अमरूते, उप दलनायक आयुष घिड़ोडे, शिविर नायक दुर्गाप्रसाद मोर्ले, स्वयंसेवक नवीन नागले कन्हैया अमरूते, हिमांशु पाटिल, राजेश कवड़ती, कुणाल केकतपुरे, हर्षल नरवरे,अर्पण पवार, ऋ षक परिषे, देवेश प्रजापति सहित स्वयंसेवक उपस्थित थे।