Betul Ki Khabar: नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने शिक्षकों ने दिया धरना

Betul Ki Khabar: नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने शिक्षकों ने दिया धरना

Betul Ki Khabar:(बैतूल)। अध्यापक संवर्ग से नवीन संवर्ग में नियुक्त किए गए शिक्षकों को अब तक नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता नहीं मिल पाई है। इसके विरोध में रविवार वरिष्ठता बहाली मंच संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिले के शिक्षकों ने जिला उद्योग कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया। जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव वरिष्ठता बहाली मंच संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया अनेकों बार जिला प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद भी  अब तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है।

इससे  समस्त शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित शिक्षाकर्मी, गुरुजी, संविदा शाला शिक्षकों ने धरना स्थल से रैली निकाली। इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षा गारंटी शाला के गुरुजियों, शिक्षा कर्मी एवं संविदा शाला शिक्षक प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना करते हुए नवीन शिक्षा सेवा में पूर्व की सेवा का संविलियन किया जाए।

Betul Ki Khabar: नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने शिक्षकों ने दिया धरना

धरने के दौरान जिलेभर के समस्त शिक्षाकर्मी, गुरुजी, संविदा शाला शिक्षक मौजूद रहे। ज्ञापन देते समय मिट्ठू लाल यादव जिला अध्यक्ष राज्य सहायक अध्यापक गुरुजी संघ, पंजाब राव गायकवाड़, नरेद्र कुमार चिल्हाटे मप्र पुरानी पेंशन बहाली महासंघ शैलेद्र बिहारे,  मदनलाल डढोरे जिला अध्यक्ष आम अध्यापक संघ,  राजकुमार रसोले, गुडदयाल यादव, केसरी राठौर, मस्तराम यादव, बलराम वरडे, रमेश येवले, सीमा यादव, कालया आठोले, रामप्रसाद सूर्यवंशी, पी काजले, यादोराव नागले,  रामेश्वर राठौर जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओपीपीएस संघ, तेजीलाल यादव, लखन लाल यादव, विनोदी सूर्यवंशी ओपीएस संघ आदि सैकड़ों उपस्थित रहे।