Betul Assembly Elections: जिले में इतना हुआ मतदान, देखें कहां-क्या स्थिति

Betul Assembly Elections: जिले में इतना हुआ मतदान, देखें कहां-क्या स्थिति
Betul Assembly Elections: जिले में इतना हुआ मतदान, देखें कहां-क्या स्थिति

Husband Wife Jokes : पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ? पति- हाँ …..Betul Assembly Elections: आज मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर इलेक्शन हो रहे हैं. कड़ी निगरानी के बीच सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हुई है. बैतूल जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर मतदाता मतदान के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं. दोपहर 1 बजे तक की स्थिति में बैतूल विधानसभा में 47.10 प्रतिशत मतदान हो चुका है, जबकि आमला में 44.89 प्रतिशत, भैंसदेही में 47 प्रतिशत, घोड़ाडोंगरी में 42.50 प्रतिशत, मुलताई में सबसे ज्यादा 51.80 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बैतूल की पांचों विधानसभा सीट पर 45.40 प्रतिशत मतदान – Betul Assembly Elections

दोपहर 1 बजे तक

आमला 130- 44.89 प्रतिशत

बैतूल 131- 47.10 प्रतिशत

भैसदेही 133- 47 प्रतिशत

घोड़ाडोंगरी 132- 42.50 प्रतिशत

मुलताई 129- 51.80 प्रतिशत