Nisha Bangre Announcement : निशा बांगरे का ऐलान, बोली- मैं चुनाव लडुंगी, नामांकन पत्र दाखिल करूंगी

Nisha Bangre Announcement : निशा बांगरे का ऐलान, बोली- मैं चुनाव लडुंगी, नामांकन पत्र दाखिल करूंगी
Nisha Bangre Announcement : निशा बांगरे का ऐलान, बोली- मैं चुनाव लडुंगी, नामांकन पत्र दाखिल करूंगी

Husband Wife Jokes : पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ? पति- हाँ …..

Nisha Bangre Statement: कल आमला विधानसभा सीट से मनोज मालवे को कांग्रेस से प्रत्‍याशी बनाने और आज सरकार की तरफ से इस्‍तीफा मंजूर होने के बाद निशा बांगरे लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। पूरे दिन इस्‍तीफे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने के बाद आज शाम को निशा बांगरे ने ऐलान कर दिया है कि वह चुनाव लड़ेंगी और नामांकन पत्र भी दाखिल करेंगी।

मैं चुनाव लडूंगी – Nisha Bangre Announcement

सोशल मीडिया ग्रुप अपना बैतूल पर उन्‍होंने रात 9 बजकर 58 मिनट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि “मैं चुनाव लडूंगी। बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करूंगी।” निशा बांगरे की इस प्रतिक्रिया के बाद यह तो साफ हो गया कि वह पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद भी चुनाव मैदान में उतरने वाली है। दूसरी ओर निशा बांगरे के इस ऐलान के बाद से राजनैतिक रूप से सनसनी फैल गई है।

ये भी पढ़ें –  CM Shivraj Betul : भाजपा प्रत्‍याशी के समर्थन में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आमसभा कल

प्रत्‍याशी बदलने की चल रही चर्चा – Nisha Bangre Announcement

बता दें कि कल ही कांग्रेस की ओर से मनोज मालवे को प्रत्‍याशी बनाया गया था और आज निशा बांगरे का इस्‍तीफा मंजूर हो गया। इसके बाद से अटकले लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस आमला विधानसभा सीट से अपना प्रत्‍याशी बदल सकती हैं। फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस तरफ कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखना है कि निशा बांगरे चुनाव मैदान में कांग्रेस की टिकट पर आती है या फिर निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करती हैं। जो भी निशा के इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर राजनैतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें – Realme Narzo N53: रियलमी का नया फोन लॉन्च, 8GB RAM के साथ कीमत बस इतनी ही…