Betul News: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत माटी एकत्र करने अमृत कलश का किया पूजन

Betul News: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत माटी एकत्र करने अमृत कलश का किया पूजन
Source – Social Media

Betul News (बैतूल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को सम्मान देने और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान देशभर मे घोषणा की थी। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नेहरु युवा केंद्र बैतूल द्वारा शासकीय नवीन माध्यमिक शाला बैतूल समस्त शिक्षक स्टाफ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माटी एकत्र करने वाले अमृत कलश का विधिवत पूजन अर्चन कार्य प्रारंभ किया गया।

इस मौके पर पंच प्राणों की शपथ ली गई। यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी।

शासकीय नवीन माध्यमिक शाला बैतूल एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति रजनी, आशा, ज्योति, हर्षिता ललिता, कुसुम, रेखा, जलज संध्या, नेहरू युवा केंद्र एनवायवी कीर्ति साहू, तुषार यादव, राकेश मन्नासे उपस्थित रहे।