पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर से वापस लौटे बालकिशोर अमरूते महाविद्यालय में हुआ स्वागत

बैतूल। भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर मध्यक्षेत्र 12 से 21 नवंबर तक गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्व विद्यालय छग में संपन्न हुआ। शिविर में जेएच कॉलेज के बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र बालकिशोर अमरूते का चयन हुआ था। इस शिविर से लौटे स्वयंसेवक बालकिशोर ने बताया कि शिविर में बालकिशोर के साथ बीयू से तीन छात्र एवं चार छात्राओं का भी चयन हुआ था  जिन्होंने पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में मप्र का प्रतिनिधित्व किया।

शिविर का प्रारंभ योग-प्राणायाम के बाद लगभग 5 घंटे परेड के बाद 1 घंटे का बौद्धिक सत्र होता था। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वयं सेवको के द्वारा प्रस्तुत किए जाते थे। इस शिविर में छ: राज्य के 200 स्वयंसेवको ने भाग लिया। इसमें से 40 स्वयं सेवकों का चयन 26 जनवरी नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए होगा। बालकिशोर अमरूते की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी, जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोंगरे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीपी साहू, प्रो.शीतल खरे, डॉ.नीलिमा पीटर, वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रो.संतोष पंवार, राजाराम रावते, प्रो.मनोज घोरसे, प्रवीण परिहार, सोमचंद साहू, निलेश चढ़ोकार, सतीश सलामे, दीपाली पांडे, संजय उइके,  ललित तायवाड़े, नवीन नागले, रिया घिड़ोड़े, योगेश्वर पहाड़े, दुर्गेश कुमरे, कन्हैया अमरूते,  दुर्गाप्रसाद मोरले, हिमांशु पाटिल, अक्षय मालवी, अभय वामनकर, अरूणा धुर्वे, कोमल देशमुख, निधि सुजाने, कविता बाड़बूदे, पूनम मालवी, आंचल, स्रेजाल, ललिता, काजल, रिया सहित सभी स्वयं सेवको ने शुभकामनाएं दी है।