Betul News Today: टीएलएम गणितीय शिक्षण के लिए आवश्यक, कठिन अवधारणाओं को सरल तरीके से सीखने की प्रक्रिया

Betul News Today: टीएलएम गणितीय शिक्षण के लिए आवश्यक, कठिन अवधारणाओं को सरल तरीके से सीखने की प्रक्रिया

Betul News Today:(बैतूल)। टीएलएम का उपयोग कक्षाओं में छात्रों के सीखने की गुणवत्ता को बड़ाने के लिए किए जाता है। शिक्षक शिक्षण अधिगम को प्रभावी बनाने के लिए इसका उपयोग करता है। टीएलएम शिक्षार्थियों को कक्षा शिक्षण और सीखने के बाद के परिणामों को प्राप्त करने में भी मदद करता है। गणितीय ज्यामिती आकृतियों को सरल तरीके से कक्षा का आनंदमय वातावरण का निर्माण कर सीखा जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर विगत दिनों से लगातार गौठाना स्कूल के छात्रों व शिक्षकों के समूह ने स्कूल में पड़ी अनुपयोगी सामग्री से ज्यामिती आकृति को रेखांकित कर टीएमएम का निर्माण कर कठिन अवधारणाओं को सरल तरीके से सिखाने का अभ्यास करा रहें हैं।

शिक्षक मदनलाल डढोरे ने बताया कि इससे बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति में वृद्धि तो होती ही है साथ ही इससे कक्षा का वातावरण और खेल खेल में सीखने का आनंदमय वातावरण तैयार कर सीखा जा सकता है। टीएलएम के द्वारा कमजोर छात्रों में गणित की कठिन संक्रियाओं व ज्यामिती आकृतियों को सीखा जा सकता है। गणितीय शिक्षण के लिए टीएलएम आवश्यक होने के साथ साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा बड़ाने में सराहनीय कार्य करता है।